हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में एक बुजुर्ग के साथ युवक ने मार पिटाई की। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पीड़ित बुजुर्ग ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मामला मंगलवार का है जब फूलगढ़ी निवासी यासीन किसी काम से पुराना बाजार जा रहा था। इसी बीच यासीन साइकिल लेने के लिए वापस अपने घर की ओर लौटा तो रास्ते में मोहल्ला निवासी युवक ने उसे रोका और मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने युवक को समझने का प्रयास किया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देहात प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है।