बुजुर्गों ने भाजपा प्रत्याशी डा.केन पर उंडेला लाड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के अध्यक्ष पद पर भाजपा उम्मीदवार डा. सोमती केन व सभासद प्रत्याशियों का काफिला जब भारत माता की जय के उद्घोष के साथ चंडी रोड, सब्जी बाजार, कसेरठ बाजार से निकला तो समर्थन देने वालों का तांता लग गया। मतदाताओं ने काफिले पर पुष्प वर्षा की तो भाजपा प्रत्याशी डा. सोमती केन ने बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। बुजुर्गों ने भी डा. सोमती केन को अपनी बेटी व बहू मानकर खूब प्यार लुटाया।
आत्मविश्वास से भरपूर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन ने भी आश्वासन दिया कि जो भरोसा मुझ पर पार्टी ने व्यक्त किया है, मै उस पर पूरी तरह खरा उतरुंगी और ट्रिपल इंजन की सरकार हापुड़ को तेज गति से विकास की ओर ले जाऊंगी। मतदाताओं अपनी बहन, बेटी व बहू समान डा.सोमती केन को अपने बीच पाकर लोगों ने स्थान-स्थान पर दूध की बोतल, चाय, नाश्ते आदि का इंतजाम किया। डा.सोमती केन भी बुजुर्गों का लाड-प्यार पाकर गद्गद् नजर आई। भाजपा विधायक विजयपाल, भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, मालती भारती तथा अलका निम, संजय कृपाल, अशोक बबली, विनोद गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen Paratha Special offer: 9358234622