जिला योजना समिति के सदस्य हेतु चुनाव 25जून को,पढे पूर्ण विवरण






Share

हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिला योजना समिति के सदस्य के लिए निर्वाचन की नोटिस का प्रपत्र
चूंकि जिला हापुड़ में नगरीय निकायों (नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत) के निर्वाचित सदस्यों
में से जिला योजना समिति के लिए वर्गवार निम्नानुसार निर्धारित संख्या में सदस्य / सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है :-
(क) नगरीय निकायों में से
(i) अनारक्षित वर्ग 00
(ii) अनारक्षित वर्ग महिला – 01 (iii) अनुसूचित जाति – 01
(iv) अनुसूचित जाति महिला – 00
(v) अन्य पिछड़ा वर्ग -01
(vi) अन्य पिछड़ा वर्ग महिला – 00
अतः मैं प्रेरणा शर्मा, जिला
मजिस्ट्रेट / निर्वाचन अधिकारी उक्त निर्वाचन के लिए एतद्द्वारा
निम्नलिखित सार्वजनिक नोटिस देती हूँ-
सार्वजनिक नोटिस
(1) नाम निर्देशन पत्र अधोहस्ताक्षरी को न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-सी-28, कलक्ट्रेट हापुड़ में दिनांक 17 जून, 2023 के पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक दिये जा सकते हैं, यदि वह उसे लेने में अपरिहार्यतः असमर्थ हो तो उक्त कक्ष में ही निर्धारित समय तक सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारी, जिला योजना समिति हापुड़ को दिये जा सकते हैं।
(2)
(3)
(4)
(5)
नाम निर्देशन पत्रों की जाँच का कार्य न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-सी-28, कलक्ट्रेट हापुड में दिनांक 17 जून, 2023 को अपराह्न 04:00 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा।
यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है, तो वह दिनांक 21 जून, 2023 को पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 03:00 बजे तक स्वंय उपस्थित होकर वापस ले सकता है।
यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हुआ, तो मतदान दिनांक 25 जून, 2023 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-सी-28 कलक्ट्रेट हापुड में होगा । मतगणना दिनांक 25 जून, 2023 को अपराह्न 03:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-सी-28 कलक्ट्रेट हापुड में होगी।
दिनांक:- 06 जून, 2023
पता:- न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट
कलेक्ट्रेट हापुड़।
टिप्पणी:-
1. उपर्युक्त निर्वाचन उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली, 2008 के
( प्रेरणा शर्मा ) जिला मजिस्ट्रेट/ निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति, हापुड़
अनुसार सम्पन्न होगा।
2. नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र – 2 ( 1 ) (अनारक्षित वर्ग महिला), प्रपत्र – 2क (अनुसूचित जाति) प्रपत्र – 2ख (अन्य पिछड़ा वर्ग), दिनांक 10 जून, 2023 से 17 जून, 2023 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक निर्वाचन अधिकारी के उपरोक्त कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
3. सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।

VIDEO:  नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

Share

Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:एसएसवी इंटर कालेज में दीपोत्सव मनायाVIDEO: पुलिस ने चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियानप्रेम जाल में फंसी किशोरी चलती ट्रेन से कूदीOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!