हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों में खलबली काफी तेज हो गई हैं। हर कोई अपनी जीत का दम भर रहा है। यदि वर्ष 2017 की बात की जाए तो पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे जिनमें से 14 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। स्वतंत्र जनताराज पार्टी से उतरी गीता गोयल तथा भाजपा से उतरी लज्जारानी ही अपनी जमानत बचा सकी।
यह नहीं बचा सके अपनी जमानत:
2017 में हुए नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन पद के चुनाव में 14 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई जिनमें सपा से उतरी शाहीन पत्नी आबिद, बहुजन समाज पार्टी से उतरी शबाना बेगम पत्नी मोहम्मद आमिल, निर्दलीय उत्तरी ज्योति पत्नी प्रवीण प्रताप गुप्ता उर्फ राधे, निर्दलीय उतरी विमला पत्नी मेघराज, निर्दलीय उतरी प्रभा पत्नी अजय कुमार, निर्दलीय उतरी संगीता पत्नी पवन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उतरी अनीता पत्नी कैलाश, निर्दलीय उतरी रेखा पत्नी रविंदर, निर्दलीय उतरी रोशन आरा पत्नी सरफराज, निर्दलीय उतरी विमलेश पत्नी भारत कुमार, आम आदमी पार्टी से उतरी परवीन पत्नी रियाजुद्दीन, निर्दलीय उत्तरी अनीता पत्नी सुनील, निर्दलीय उत्तरी पुष्पा देवी पत्नी अशोक की जमानत जब्त हुई थी।
ये भी पढ़ेः- निकाय चुनाव: पिलखुवा के प्रवीण प्रताप राधे के पास 9 करोड़ से ज्यादा की चल व अचल संपत्ति
https://ehapurnews.com/municipal-elections-pravin-pratap-radhe-of-pilkhuwa-has-movable-and-immovable-assets-worth-more-than-9-crores/
ये भी पढ़ेः- पिलखुवा चेयरमैन पद की दौड़ में मनोज गोयल के नाम की चर्चा, जानिए कितने मुकदमे हैं दर्ज
https://ehapurnews.com/manoj-goyals-name-discussed-in-the-race-for-the-post-of-pilkhuwa-chairman-know-how-many-cases-are-registered/
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
https://ehapurnews.com/get-shop-school-insurance-done-on-one-phone/