जिला योजना समिति के तीन सदस्यों का चुनाव 25 जून को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला योजना समिति हापुड़ के तीन सदस्यों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। समिति के तीन सदस्यों का निर्वाचन जनपद हापुड़ के चारों निकायों के नवनिर्वाचित सदस्य मतदान करेंगे। यह चुनाव 25 जून को होगा।
अप जिला मैजिस्ट्रेट संदीप कुमार के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री 10 जून-2023 से 17 जून तक, नामांकन पत्र दाखिल 17 जून को, नामांकन पत्रों की जांच 17 जून को, नामांकन वापिस लेने की तिथि 21 जून, मतदान 25 जून को तथा मतगणना 25 जून को मतदान के बाद 1 चुनाव सम्बंधी सभी प्रक्रिया अपर जिला मैजिस्ट्रेट कक्ष संख्या-सी-28 पर सम्पन्न होगी।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950