Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पैसों के लालच में नियमों को दरकिनार कर कुछ भी करने से पीछे नहीं हैं। कुछ ऐसा ही मामला नजर आया पिलखुवा के गांव हिंडालपुर के पास जहां बिना एस्टीमेट बनाए ही फैक्ट्री के लिए विद्युत लाइन को शिफ्ट कर दिया जब मामले की जानकारी अधिशासी अभियंता को मिली तो उन्होंने निरीक्षण किया जिसमें मिली खामियों के बाद आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। मामले में अधिकारियों के साथ-साथ फैक्ट्री मालिक से भी पूछताछ होगी।
रिश्वत लेकर किया काम:
हिंडालपुर के पास निर्माणाधीन फैक्ट्री से लाखों की रिश्वत लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिना एस्टीमेट बनाए ही चार खंभों की करीब 200 मीटर 33 केवीए की विद्युत लाइन को शिफ्ट कर दिया।
चार घंटे का लिया शटडाउन:
छह जून को अवर अभियंता ने चार घंटे का शटडाउन लिया था। उम्मीद है कि उसी दौरान शिफ्टिंग का कार्य किया गया।
फैक्ट्री मालिक से होगी पूछताछ:
लापरवाही के चलते विद्युत विभाग के अधिकारी काफी गंभीर है जिन्होंने फैक्ट्री को फायदा पहुंचाने वाले अधिकारियों तक पहुंचने के लिए फैक्ट्री मालिक से पूछताछ करने का फैसला लिया है।
ठेकेदार पर भी निगाह:
अधिकारियों और फैक्ट्री के संचालक के बीच मेलजोल कराने वाले ठेकेदार पर भी विभाग की निगाहें हैं।