हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की सेवा करने के लिए उद्यमियों ने मेरठ रोड पर स्थित धीरखेड़ा के पास धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले कांवड़ शिविर लगाया गया है जहां 24 घंटे कावड़ियों की सेवा की जा रही है। पिछले कई वर्षों से यह कैंप लगाया जा रहा है जहां निशुल्क चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है। शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए यहां 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है।
आईआईए के अध्यक्ष और उद्यमी शांतनु सिंघल ने बताया कि 12 जुलाई से शुरू हुए इस कावड़ शिविर का समापन 15 जुलाई को होगा। यह 26वां कांवड़ शिविर लगाया गया है जहां कावड़ियों की सुविधा के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज सोनू चुग ने बताया कि इस शिविर में ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग रहा है। हर वर्ष हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ शिविर में रुकते हैं। आस्था के सैलाब को देखते हुए शिविर में कावड़ियों के ठहरने, भोजन, स्नान आदि की व्यवस्था की गई है।
भक्ति के रंग में रंगे शिवभक्त बम भोले के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उद्यमियों ने नि:स्वार्थ सेवा भाव से यह कांवड़ शिविर लगाया है जहां हर समय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है? कांवड़ शिविर में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अतुल गोयल, उद्यमी ललित छावनी वाले, उद्यमी अमन गुप्ता आदि ने शिव भक्तों की सेवा की।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130