हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नो एंट्री के वक्त भारी वाहनों के हापुड़ नगर में प्रवेश के पीछे ट्रैफिक पुलिस का गठजोड़ उजागर हुआ है।
सोमवार की सुबह थाना हापुड़ देहात पुलिस गश्त करते हुए स्वर्ग आश्रम रोड पर पहुंची तो पुलिस ने एक ऐसे लोडिड ट्रक को पकड़ लिया,जो नो एंट्री के वक्त नगर में प्रवेश पा गया था।
बता दें कि नो एंट्री के वक्त भारी वाहनों का शहर में प्रवेश ही यातायात का मुख्य कारण है,जिससे लोग परेशान है। हापुड़ के पक्काबाग,तहसील चौपला व मेरठ तिराहा पर हर वक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है फिर भी भारी वाहन का प्रवेश पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्र चिन्ह लगाता है।
हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय: