हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुरु गोविंद सिंघ जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को इण्डियन यूथ आइडेंटिटी ट्रस्ट (Indian Youth Identity Trust) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर ने पंच प्यारे और सिख समाज को मुबारकबाद देते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी पवनजीत सिंघ, परवेज़ आलम, सिकन्दर फ़ारूक़ी, विकास दयाल, तरुण कोरी, मो0 शाद, शालकिन खान, इकराम सैफी, शाहरुख, दानिश, आलिया तथा सबा आदि मौजूद रहे।
शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497: