ढाबे पर आबकारी टीम का छापा,नहीं मिली शराब
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): आबकारी निरीक्षक वी के सिंह क्षेत्र -3 ने स्टाफ के साथ मंगलवार को अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में, ग्राम रिलायंस रोड में फैक्ट्री गेट के पास स्थित ढावे पर बैठ कर पिलाने की शिकायत पर उक्त ढावे पर दविश दी। तत्पश्चात पुलिस चौकी छिजारसी स्टाफ के साथ रामा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित दुकानों पर सिविल पुलिस के साथ संयुक्त रुप से व सिविल ड्रेस में स्टाफ भेजकर जांच की गई, कहीं पर कोई भी शराब,भांग,गांजा या अन्य वस्तुओं की खाने व पिलाने की स्थिति नहीं पाई गई।
इसके बाद रिलायंस रोड देशी,विदेशी,वियर व बडौदा हिन्दवान देशी, दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक सत्यापन किया गया, व माह में अपना अपना देशी विदेशी वियर का कोटा उठाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण व परिवहन, एवं विक्री की रोकथाम एवं वैध मदिरा की बिक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी रहेगी लगातार जारी रहेगी।