रेलवे पार्क के लिए मांगी सुविधाएं






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का रेलवे पार्क को संचालित करने वाली संस्था गुड मॉर्निंग ग्रुप ने स्वागत किया। महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया कि रेलवे पार्क हापुड़ शहर की एक अमूल्य धरोहर है जिसमें शहरवासी, महिला व बच्चे सुबह- शाम योगा व घूमने के लिए आते हैं जिस के रखरखाव के लिए भारी मात्रा में राशि खर्च होती है, उनसे रेलवे प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद की मांग भी की गई | ज्ञापन में बताया कि रेलवे पार्क आज पहले से बेहतर स्थिति में आ गया है| नगर के सभासद शशि भूषण मुंजाल, योगेंद्र पंडित, बृजेश कुमार बिरजू ,ने भी अलग-अलग दिए ज्ञापन में महाप्रबंधक को बताया की रेलवे पार्क को संचालित करने वाला ग्रुप बड़ी ही निष्ठा व लगन से कार्य कर रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप रेलवे पार्क में आज चारों ओर फूल पौधे चमक रहे हैं |उत्तर रेलवे दिल्ली बोर्ड के सदस्य प्रवीण सेठी ने भी रेलवे पार्क के लिए अनेक समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया| ज्ञापन देने वालों में ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट, वरिष्ठ संरक्षक लोकेश कुमार छावनी वाले, धर्मपाल बाटला, छोटेलाल, श्यामसुंदर गर्ग,रोमी सूरी, यशपाल तनेजा, मीनू तनेजा, राज किशोर गुप्ता, जीएम शर्मा,अजय नारायण सुंदर त्यागी, संजीव शर्मा, राजेश बाटला, पवन गेरा, विनोद कंसल अनिल तरीका पुष्कर शर्मा, आशीष चौधरी, कक्कड़ आदि शामिल थे

Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

Share

Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts: चोरी के अभियुक्त को एक वर्ष का कारावास व अर्थदण्ड की सजा VIDEO: हापुड़: शहर की मुख्य समस्या बने आवारा कुत्ते और बंदर हापुड़: अधिवक्ताओं ने कांवड़ियों को फल जूस वितरित किए Originally posted 2020-02-20 12:07:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!