फैक्ट्री संचालकों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप कर खड़ंजा व नाला निर्माण की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद हापुड़ मैं जनपद प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सोपा प्रदेश संगठन मंत्री संजय गर्ग ने बताया कि गांव पटना नई मंडी गढ़ रोड हापुर में लगभग 13 लघु उद्योग लगे हुए हैं फैक्ट्री की निकासी के लिए कोई भी नाला बना हुआ नहीं है यहां से जिला पंचायत टैक्स के रूप में रसीद कटती है बारिश के समय में इन फैक्ट्री में और भी बुरा हाल हो जाता है दो-दो फीट पानी भर जाता है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होती और मच्छर व बीमारियां पर पनपने लगते हैं। नाले की लंबाई लगभग 500 मीटर है। इसी के साथ-साथ उन्होंने दोनों तरफ खड़ंजा बनवाने की भी मांग की और कहा कि सड़क की चौड़ाई 14 फीट से भी कम है जिसकी वजह से दोनों साइड में गाड़ियों का आवागमन होने पर सड़क पर जाम लग जाता है गाड़ी निकलने में परेशानी होती है। ऐसे में सड़क का निर्माण भी कराया जाए। इस दौरान गांव पटना नई मंडी गढ़ रोड हापुड़ के फैक्ट्री संचालकों ने ज्ञापन सोपा।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500