लाइसेंस के बिना जनपद हापुड़ में बन रही थी नकली दवाइयां, दिल्ली से आई टीम ने बरामद की 25 लाख की नकली दवाई






Share

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के टेक्सटाइल सेंटर स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली दवाइयां बनाई जा रही थी। बिना लाइसेंस के ही फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन सीडीएससीओ) दिल्ली और गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात कार्रवाई करते हुए रुस्तम इंडस्ट्रीज पर छापा मार कार्रवाई की और संचालक अजय शर्मा निवासी आलमपुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 25 लाख रुपए की नकली दवाइयां भी बरामद की हैं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से यहां नकली दवाइयां बनाई जा रही थी।

14 दिन की डिमांड पर भेजा:

भारी पुलिस बल के साथ टीम ने फैक्टरी पर छापा मार कार्रवाई की। फैक्ट्री में नामचीन कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां बनाई जा रही थी। इसके अलावा दवाई बनाने वाली मशीन समेत आदि टीम ने बरामद की है। फैक्ट्री के मालिक अजय शर्मा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में वाद दायर कर 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।

भारत सरकार ने की कार्रवाई:

भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक डॉक्टर राजीव सिंह रघुवंशी और प्रदेश हैड डॉक्टर हेमंत चौधरी, जिला औषधि निरीक्षक हीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शिकायत के आधार पर टीम ने जांच शुरू की और छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान असलियत सभी के सामने आ गई। गुरुवार की रात हुई छापामार कार्रवाई के दौरान सीडीएससीओ नॉर्थ जोन गाजियाबाद औषधि निरीक्षक राकेश कुमार, अंकुश गुप्ता प्रमोद कुमार भी छापामार कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।

टीम 10 दिनों से कर रही थी रेकी:

टीम को शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में नकली दवाइयां बनाई जा रही हैं जिसके बाद कर्मचारियों ने रेकी करना शुरू किया। 10 दिन रेकी करने के बाद टीम ने रुस्तम इंडस्ट्रीज पर छापा मार कार्रवाई की। टीम को देखते ही कंपनी में हड़कंप मच गया।

नामचीन कम्पनी की बन रही थी डुप्लीकेट दवाई:

फैक्ट्री में जीएसके कंपनी की ऑगमेंटिन 625 एमजी और जाइडिस केडिला कंपनी मार्क की डेक्लोपैरा पेरासिटामोल की दवाई बरामद हुई है। इनमें एंटीबायोटिक, बुखार, बदन दर्द आदि की दवाइयां शामिल हैं जिन्हें कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है।

बिना लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री:

अचंभे की बात तो यह है कि लाखों की दवाई बरामद हुई है लेकिन फैक्ट्री संचालक अजय शर्मा के पास लाइसेंस नहीं था। बिना लाइसेंस फैक्ट्री संचालित करने के लिए दवाई बनाई जा रही थी।

किस-किस को हो रही थी सप्लाई:

टीम फिलहाल यह जांच कर रही है कि यह नकली दवाइयां किस-किस को सप्लाई की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अजय शर्मा को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

Share

Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:मास क्लब ने लगाया जांच शिविरVIDEO: मकान की छत गिरने के पश्चात पन्नी लगाकर रह रहा परिवारVIDEO: हापुड़ में निकली झाकियों के भक्तों ने दर्शन किएOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!