महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे किसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में दिल्ली में आंदोलनरत महिला पहलवानों के समर्थन में आए किसानों ने रविवार की रात को कुचेसर रोड चौपला पर कैंडल मार्च निकाला और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कासन कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसाद को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। किसानों ने 20 मई को कलैक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी है।
भारतीय किसान यूनिय टिकैत के वरिष्ठ नेता जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान कुचेसर रोड चौपला पर एकत्र हुए और महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मीलों लम्बा कैंडल मार्च निकाला और नारेबाजी की। किसान नेता दिनेश खेड़ा ने बताया कि मांग पूरी होने तक किसानों का आंदोलन किसी न किसी रुप में चलता रहेगा और 20 मई को कलैक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर किसान धनवीर शास्त्री, राजेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, अंजू शर्मा, रुबी खातून सहित हजारों किसान उपस्थित थे।