अंडरपास में पानी भरने से किसानों का धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव हृदयपुर में अंडरपास में जलभराव के विरोध में उतरे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। किसानों का कहना है कि अंडरपास में जलभराव की वजह से उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग को मामले में गंभीरता दिखाते हुए जलभराव से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाना चाहिए।
युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने अंडरपास में हुए जलभराव के विरोध में बिगुल बजाते हुए बुधवार को एक कंपनी के कार्यालय पर पहुंचकर धरना देकर प्रदर्शन शुरू किया जिसके बाद कंपनी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को किसी तरह समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान शांत नहीं हुए जिसके बाद समस्याओं के 15 दिनों में निपटारा करने के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए और वापस लौट गए। किसानों का कहना है कि यदि 15 दिनों के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वह जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।