हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव धनोरा में बीती रात चोरों ने एक किसान के घर के आंगन में रखे खेती के तीन उपकरणों को चुरा लियाऔर ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर चोर फरार हो गए जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित किसान ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
गांव धनोरा में बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव निवासी संदीप त्यागी के घर में रखे खेती के उपकरण टिलर, मांजा और लेजर चोरी कर लिए। अगले दिन सुबह जब संदीप त्यागी की आंख खुली तो उन्होंने देखा की खेती करने के उपकरण गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो देखा कि एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार कुछ लोग उनका सामान ले जाते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। देहात प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606