पुत्रवधू की हरकतों से तंग सास थाना पहुंची
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अभी तक सास द्वारा बहू को प्रताड़ित करने की खबरें मिल रही थी, परन्तु अब एक ऐसी खबर मिली हैं जब सास, बहू की प्रताड़ना से दुखी होकर हापुड़ कोतवाली पहुंची हैं।
हापुड़ के रफीक नगर कालोनी की वृद्धा सुब्रा ने पुलिस को बताया कि करीब 28 साल पहले उसके पति का देहांत हो गया हैं। किसी तरह पीड़िता ने दो पुत्र व दो पुत्रियों की परवरिश की। सभी बच्चों की पीड़ता ने शादी कर दी हैं। शुक्रवार को एक पुत्रवधू ने पीड़िता के साथ अभद्रता कर दी। विरोध पर उनसे लात-घूसों से वृद्धा को पीटना शुरु कर दिया।
पुत्रवधू ने पीड़िता के मुंह पर लगातार घूसों से वार किया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाकर अस्पताल ले गए। घर वापस पहुंचने पर पुत्रवधू ने पुलिस से शिकायत करने पर वृद्धा को हत्या की धमकी दी।
वृद्धा द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586