हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने महिला थाना प्रभारी सुनीता मलिक के 90 दिवस के बाल्य देखभाल अवकाश पर होने के कारण उनके स्थान पर थाना धौलाना की महिला मनु सक्सैना को महिला थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि सुनीता मलिक की तैनाती महिला थाने में ही की है।
EHapur News के पाठकों के लिए विशेष ऑफर, शॉपिंग पर पाए 500/- की छूट: