ढाबे में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के गुलावठी रोड पर एक ढाबे में मंगलवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ढाबे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी मिलने दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ढाबे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
गुलावठी रोड पर एक ढाबे में किन्हीं कारणों से आग लग गई। ढाबे से धुआं निकलता देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने खुद को बचाने के लिए दौड़ लगा दी और दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। ढाबा संचालक ने बताया कि आग की वजह से ढाबे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950