बाबूगढ़: आगरा में तैनात फायरमैन की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव छपकौली के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान आगरा के दमकल विभाग में तैनात फायरमैन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से एक घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। गम के माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार हुआ जहां उन्हें सलामी दी गई।
28 वर्षीय भगत सिंह निवासी छपकौली बाबूगढ़, वर्ष 2020 में दमकल विभाग में बतौर फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे जो कि शुक्रवार को अपनी पत्नी मोनिका के साथ गाड़ी में सवार होकर मेरठ के गंगानगर में रहने वाली बहन संगीता के घर गए थे। देर रात वहां से वापस लौटते समय जैसे ही वह गांव छपकौली के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके कारण वह सड़क किनारे नाले में पलट गई। सड़क हादसे के दौरान भगत सिंह और उनकी पत्नी मोनिका दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से चिकित्सकों ने भगत सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी का उपचार चल रहा है। मौत की सूचना पर भगत सिंह के पिता जयपाल सिंह और माता मुनेश देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। नम आँखों के साथ भगत सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सलामी दी।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586