हापुड़ नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक 19 या 21 जून को






Share

हापुड़ नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक 19 या 21 जून को

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हपुड़ की पहली बोर्ड बैठक 19 या 21 जून को प्रस्तावित है जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा देवा करेंगी औऱ संचालन अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ करेंगे। बैठक में 41 सभासद तथा सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। बता दें कि अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ की हापुड़ में पहली पोस्टिंग है तथा चेयरमैन पुष्पा देवी भी प्रथम बार अध्यक्षता करेंगी।

बोर्ड बैठक में प्रस्तावों का अभी खुलासा नहीं हुआ है परंतु समझा जाता है कि नगर की सड़कें, नाली, खड़ंजे की मरम्मत, भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति आदि मुख्य मुद्दे होंगे, इसके साथ ही चेयरमैन की नकद खर्च करने शक्तियां बढाने का प्रस्ताव भी शामिल होंगे। पहली बैठक हंगामे वाली हो सकती है।

विश्वसनीय सूत्र बताते हें कि प्रस्तावित बोर्ड एजैंडे में कई ऐसे प्रस्तावों को शामिल किया गया है जो उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम के विरुद्ध है। अवैध कालोनियों में विकास कार्य कराए जाना चेयरमैन के लिए चुनौती भरा कार्य होगा।

ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी से चल रहा था ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, चार लाख का जुर्मानाVIDEO: बाबूगढ़: नाग पंचमी पर लगे मेले का चेयरमैन ने किया फीता काटकर शुभारंभग्रीन ओयो होटल में मनाई जा रही थी रंगरलियां, कूड़ेदान में मिले इस्तेमाल हुए कंडोमOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!