हापुड़ नगर पालिका की पहली बोर्ड बैठक 19 या 21 जून को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हपुड़ की पहली बोर्ड बैठक 19 या 21 जून को प्रस्तावित है जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा देवा करेंगी औऱ संचालन अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ करेंगे। बैठक में 41 सभासद तथा सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। बता दें कि अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ की हापुड़ में पहली पोस्टिंग है तथा चेयरमैन पुष्पा देवी भी प्रथम बार अध्यक्षता करेंगी।
बोर्ड बैठक में प्रस्तावों का अभी खुलासा नहीं हुआ है परंतु समझा जाता है कि नगर की सड़कें, नाली, खड़ंजे की मरम्मत, भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति आदि मुख्य मुद्दे होंगे, इसके साथ ही चेयरमैन की नकद खर्च करने शक्तियां बढाने का प्रस्ताव भी शामिल होंगे। पहली बैठक हंगामे वाली हो सकती है।
विश्वसनीय सूत्र बताते हें कि प्रस्तावित बोर्ड एजैंडे में कई ऐसे प्रस्तावों को शामिल किया गया है जो उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम के विरुद्ध है। अवैध कालोनियों में विकास कार्य कराए जाना चेयरमैन के लिए चुनौती भरा कार्य होगा।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT