दशहरा पर रुट देखकर निकलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप दशहरा पर्व की शाम को हापुड़- दिल्ली रोड से होकर कहीं जाने का प्लान बना रहे है तो पहले इस खबर को पढ़ लें फिर घर से वाहन द्वारा निकलें। हापुड़-दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान स्थित है। रामलीला मैदान रावण पुतले की दहन लीला देखने के लिए शहरी व ग्रामीण भीड़ जुटती है। पुलिस ने यातायात नियंत्रण के लिए मंगलवार की दोपहर 12 बजे से बुधवार 25 अक्तूबर की सुबह रावण दहन लीला की समाप्ति तक रुट डायवर्जन किया है। देखें रुट डायवर्जन चार्ट
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457