खाद्य विभाग टीम ने छापामार कर कुटी के आटे सहित 11नमूने लिए
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम द्वारा श्री महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त(खाद्य)-II के पर्यवेक्षण एवं श्री सतीश कुमार,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मेः गठित टीम जिसमें श्री संदीप कुमार, श्री ओम प्रकाश, श्री शिव दास सिंह, श्रीमती पूनम खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे, नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाते हुए रिलायंस रोड भवापुर धौलाना स्थित CM यूनिटी इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस से पंसारी ब्रांड कुटू काटा, पंसारी ब्रांड साबूदाना, पंसारी ब्रांड सिंघाड़े का आटा एवं सिटी मॉल ब्रांड छुहारा, सिटी मॉल ब्रांड किशमिश, सिटी मॉल ब्रांड काजू , सिटी मॉल ब्रांड बादाम, सिटी मॉल ब्रांड गुड, सिटी मॉल ब्रांड चटपट गोली, सिटी मॉल ब्रांड चटपट फ्रूट जेली, सेंधा नमक का एक एक नमूना संग्रहित किया इस प्रकार कुल 11 नमुने संग्रहित किये, उपरोक्त सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
FREE वॉशिंग मशीन, सोने का सिक्का, मोबाईल पाने का मौका : 9810553207