एससी के लिए खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, आवास विकास कालोनी निकट सोनल डेरी, हापुड पर एक रोजगार परक 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण अनुसूचित जाति के प्रशिक्षार्थियों के लिए दिया जाना है। प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये एवं हाई स्कूल पास होना चाहिए। प्रशिक्षण शुल्क रू० 300/- होगा। इच्छुक प्रशिक्षार्थियों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक प्रशिक्षार्थी किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक फार्म प्राप्त कर आवेदन जमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते है- 1- सुशील कुमार सिरोही, प्रभारी हापुड मो0न0 9412631688,
2- अरूणाभ प्रभाकर, सहायक हापुड मो०न0 7017228613 है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700