हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को मिठाई के नमूने लेकर जांच के लिए भेजें। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीन स्थानों से चार नमूने लिए हैं। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम के अधिकारियों की दो टीमें बनाकर जनपद में भेजी गई जहां उन्होंने छापामार कार्रवाई की। शुक्रवार को हापुड़ के पुराना बाजार में स्थित हापुड़ स्वीट्स से टीम ने घेवर व छेना रसगुल्ला तथा हापुड़ के इंद्रगढ़ी में स्थित राधे स्वीट से बर्फी, गढ़मुक्तेश्वर के अल्लाहबक्शपुर में स्थित मनु प्रजापति डेयरी एंड स्वीट से बर्फी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता, आरपी गंगवार, सोमेंद्र सिंह, प्रियांक श्रीवास्तव, पूनम सिंह आदि शामिल रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586