हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति पंजी. हापुड़ के संस्थापक रविन्द्र जिंदल पोपट व सहसंस्थापक नवीन आनंद व दीपक मामा बिस्किट वाले के नेतृत्व में रविवार को मां चंडी जी पालकी सेवा समिति (पंजी०), हापुड़ की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल व सहसंस्थापक नवीन आनंद के नेतृत्व में सभी सेवादारों की सहमति से पालकी सेवा समिति की नयी कमेटी का गठन किया गया है।
नयी कमेटी में प्रधान देवेश शर्मा, उपप्रधान नरेश शर्मा, मंत्री राहुल कंसल, सहयोगी मंत्री मनु गर्ग, सहयोगी मंत्री हर्ष शर्मा, उपमंत्री कुश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता, सहयोगी कोषाध्यक्ष अखिल अग्रवाल, आडिटर विरेन्द्र कंसल (कपड़े वाले) बनायें गये।
पालकी सेवा समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा है कि हम सभी पदाधिकारी मां चंडी महारानी की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे और साथ ही समाज के लिए कुछ करने के लिए आगे की व्यवस्था बनाकर समाज की सेवा करेंगे। इस मौके पर पालकी सेवा समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण एवं सेवादारगण उपस्थित रहे।