हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चार परिषदीय स्कूल जल्द ही हाईटेक होंगे जो कि निजी स्कूलों को टक्कर देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएमश्री योजना के तहत जनपद हापुड़ के चार विद्यालयों का चयन हुआ है जिन्हें हाईटेक बनाया जाएगा।
इन स्कूलों का हुआ चयन:
गढ़मुक्तेश्वर का पीएस हसूपुर, धौलाना का यूपीएस हिम्मतनगर, हापुड़ के यूपीएस ट्याला कम्पोजिट तथा सिंभावली का यूपीएस हिम्मतपुर कम्पोजिट का चयन प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के लिए हुआ है जहां स्कूलों को हाईटेक सुविधा से लैस किया जाएगा। स्कूलों में कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, पुस्तकालय, कंप्यूटर प्रयोगशाला आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950