खंडित मूर्तियों का होंगा गंगा में विसर्जन: संगीत सोम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी पहुंचे भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा किसी को भी सड़क किनारे आदि जगह पर भगवान की मूर्तियां मिले तो उसे एक जगह इकट्ठा करे जिसके बाद संगीत सोम सेना उसे बृजघाट गंगा में विसर्जित करेंगी। समाजसेवी धनवन्त जैन ने बताया कि नगर में संगीत सोम सेना समाज सेवा से रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। आगे भी अपनी सेवाएं जनता के बीच देती रहेंगी। मौके पर समाज सेवी धनवन्त जैन, दीपक सैनी, पीयूष सैनी, ठा, विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।