रीढ़ की हड्डी से जुड़े रोगियों को दिया निःशुल्क परामर्श
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के मोदी जनाना हास्पिटल में रविवार को मैक्स हास्पीटल व रोटरी क्लब आफ हापुड़ प्लेटिनियम की संयुक्त की अगुवाई में निशुल्क परामर्श रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों के इलाज हेतु एक कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में पहुंचे रोगियों का पहले पंजीकरण किया गया और फिर चैकअप।
डाक्टर संयाम जैन ने बताया कि शिविर में रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित बिमारियों गर्दन दर्द, साइटिका, पीठ दर्द, कमर दर्द, हाथ और पैर में झनझनाहट आदि के रोगियों को देखा गया और उन्हें रोग से बचाव हेतु निशुल्क परामर्श दिया गया। रोगियों में वृद्धजन शामिल थे। शिविर में 50 से भी अधिक रोगी पहुंचे।
रोटरी क्लब आफ हापुड़ प्लेटिनियम के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, सचिव संदीप गोयल व कोषाध्यक्ष विनीत जिंदल आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point