हापुड़: थाना हापुड़ देहात के अन्तर्गत इन्द्रलोक कॉलोनी में पकड़े गए जुए के अड्डे के संचालक पर पुलिस हाथ डालने से कतरा रही है।
बता दें कि करीब 10-12 दिन पहले तीन थानों की पुलिस ने इन्द्रलोक कॉलोनी में एक भवन पर छापा मारकर 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा था और करीब 21 हजार रुपए बरामद किए थे।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने रिपोर्ट में दर्ज किया है कि जुए का यह अड्डा वीरेन्द्र के मकान में चल रहा था जहां आरोपी ताश से हार जीत कर रहे थे। जुए के अड्डे का संचालक गृहस्वामी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं और खुलेआम घूम रहा है। पुलिस संचालक पर हाथ डालने से कतरा रही है।
घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509: