जालसाजों के गिरोह का खुलासा, महिला सहित तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की साइबर सैल व कोतवाली हापुड़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो जीवित लोगों का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उनके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नम्बर की रिप्लेस सिम निकलवाकर इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से धोखाधड़ी कर रुपए उड़ा लेता था। पुलिस ने इस सिलसिले में एक महिला सहित तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन, बैंक की मोहर, फर्जी आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, चैकबुक और घटना में प्रयुक्त एक लग्जरी कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने मुम्बई, दिल्ली व एनसीआर, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में इस प्रकार की अनेक घटनाओं को करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान जालसाजो ने बताया कि उनके गिरोह के सदस्य बैंकों में जाकर भोले-भाले लोगों से इंश्योरेंस के नाम पर उनके बैंक खाते, नामपते, व मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लेते थे और फिर मोबाइल से मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कर उसे एडिट करने के बाद जीवित व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना लेते थे। इसी प्रकार धोखाधड़ी करके जीवित व्यक्ति (मृत दिखाए गए) के आधार कार्ड आदि जुटा लेते थे। एडिट करके कथित मृत व्यक्ति के सभी कागजात तैयार कर लेते थे। हापुड़ की रहने वाली श्रीमती अल्का के पति भगीरथ का मोबाइल से एक मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड करके उसे एडिट करने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उनके खाते से लिंक मोबाइल नम्बर डुप्लीकेट सिम निकलवाने के लिए के बाद बीआई स्टोर कम्पनी के हापुड़ स्टोर पर जाकर गरिमा को भगीरथ की पुत्री बताकर अमित शर्मा द्वारा मोबाइल से फर्जी गरिमा का आधार बनाकर ले गए थे। फिर बीआई स्टोर के कर्मचारियों द्वारा हमें एक सिम दी गई थी। परंतु किसी कारण से वह सिम एक्टिव नहीं हो सकी। इससे पहले जालसाजों ने बुलंदशहर के बीआई स्टोर पर भी उमेश की फोटों लगाकर फर्जी आधार कार्ड से सिम निकलवाने का प्रयास किया था। परंतु डुप्लीकेट सिम एक्टिव न हो पाने के कारण भगीरथ के बैंक खाते से धनराशि नहीं निकल पाई। जबिक अन्य प्रांतों में उन्होंने लाखों रुपए की ठगी इसी प्रकार की है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी के कस्बा नया गर्गंद का अमित शर्मा, व एनटीपी मोड़ का सुरेश, और पुलिस स्टाफ क्वार्टर्स पश्चिम बिहार दिल्ली की गरिमा है। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन, चार बैंक की मोहर, दस एटीएम कार्ड तथा फर्जी दस्तावेज आदि बरामद किए है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950