हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में गंगा में पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए गंगा की जलधारा को मोड़कर पहले गढ़ की ओर के हिस्से के पिलर बनाए जा रहे हैं। इन पिलरों का निर्माण होने के पश्चात धारा को अलग दिशा में निकाल कर दूसरी तरफ के पिलर भी बनाए जाएंगे। बरसात से पहले पिलर बनाने का कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे बारिश के दौरान गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते परेशानी ना हो।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065