हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में एक माली चील का दुश्मन बना हुआ है। यह चील लगातार माली पर हमला कर रही है जिसकी वजह से उसे मजबूरी में सुरक्षा के तौर पर हेलमेट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। आमतौर पर हेलमेट का इस्तेमाल दोपहिया वाहन चलाते समय सुरक्षा के लिए किया जाता है लेकिन माली का कहना है कि पिछले लगभग 15 दिनों में यह चील छह सात बार उस पर हमला कर चुकी है। इस दौरान उसकी आंख और सर में भी चोट आई हैं जिससे परेशान होकर माली को हेलमेट का इस्तेमाल कर अपनी नौकरी करनी पड़ रही है।
इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि पेड़ पर अंडे होने की वजह से यह चील माली को अपना दुश्मन समझ बैठी है जो लगातार उस पर हमला कर रही है। ऐसे में एहतियातन के तौर पर माली को हेलमेट दिलवाया गया है। यह अनोखी दुश्मनी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक तरफ आपने कानपुर में सारस और आरिफ की दोस्ती देखी तो वहीं यह दुश्मनी अपने आप में सुर्खियां बनी हुई है।