हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाश को मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस की फायरिंग से बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम असद पुत्र अमीर अहमद निवासी नौचंदी मेरठ बताया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा मय जिंदा खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही इसी वर्ष तीन मार्च को हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना में भी बदमाश वांछित चल रहा था जिस पर 25,000 रुपए का पुरस्कार घोषित है।
गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकार आशुतोष शिवम ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस ने क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। रविवार की देर रात गढ़मुक्तेश्वर पुलिस फूल्हेड़ा नहर के पास चैकिंग कर रही थी। इस बीच उसने सामने से आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया जिसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। 25 हजार के इनामी बदमाश असद को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध असला मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की है।