हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टोल प्लाजा पर दबंगों ने कार में सवार युवक और उसके परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम का कहना है कि दोनों कारों की आपस में साइड लग गई जिसके कारण कहासुनी हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ावली निवासी हरेंद्र ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ अमरोहा गया था। रविवार की रात जब वह वापस लौट रहा था तो बृजघाट गंगा पुल के पास आगे चल रही एक कार का चालक बेतरतीब तरीके से गाड़ी चला रहा था। कई बार बचाने के बावजूद भी उसकी कार की आगे चल रही गाड़ी से साइड लग गई जिससे दबंग आग बबूला हो गया और गढ़मुक्तेश्वर टोल टैक्स पर गाड़ी को रोककर दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इस दौरान परिजनों के साथ अभद्रता भी की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होते हैं।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214