हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने पत्नी की टांग तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के रहने वाले रतन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रीना की शादी गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव मानक चौक के रहने वाले ऋषि पाल के साथ हुई थी। ऋषि पाल आए दिन उसकी पुत्री के साथ मारपीट करता। हद तो तब हो गई जब शनिवार की रात को पति ऋषि पाल ने आपा खो दिया और उसने रीना की टांग पर रॉड से हमला कर उसे तोड़ दिया। टांग टूटने की जानकारी जैसे ही रीना के परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस कार्रवाई करने का फैसला लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622