हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि गढ़ सर्किल के तीनों स्थानों में अभी तक 518 शस्त्र धारकों ने शस्त्र जमा कराए हैं। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली की बात की जाए 281 धारकों ने अपने हथियार जमा किए हैं। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस लाइसेंसी शस्त्र धारकों से शस्त्र जमा करा रही है। इसी क्रम में गढ़ सर्किल में 500 से ज्यादा शस्त्र धारकों ने अपने-अपने हथियार जमा कराए हैं।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130