हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में एनसीसी कैडेटस ने पॉलिथीन के विरुद्ध नगर के मुख्य मार्गो पर जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के समापन पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी किया गया।
देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल की जूनियर बालिका कैडेट्स ने केंद्र सरकार के ‘पुनीत सागर अभियान’ के अंतर्गत शनिवार को जन जागरूकता रैली निकाली जिसका शुभारंभ नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव ने परंपरागत ढंग में झंडी दिखाकर किया। गढ़ चौपला स्थित अम्बेडकर गेट से प्रारंभ हुईजन जागरूकता रैली पुराना अस्पताल, टिन की प्याऊ, तहसील रोड, सुभाष गेट, मीरा रेती रोड समेत विभिन्न रास्तों से होती हुई नवीन नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हो गई। रैली में शामिल के बालिका कैडेट्स ने पॉलीथिन और प्लास्टिक के उपयोग का पूरी तरह बहिष्कार करते हुए गंगा नदी के घाटों एवं किनारों की साफ-सफाई के अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने का आह्वान किया। नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव ने पुनीत सागर जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए एनसीसी कैडेट्स का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर एनसीसी की 38 वीं बटालियन के हवलदार भारत भूषण और सूबेदार सूबे सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार बजरंगी ने कहा कि ‘पुनीत सागर अभियान’ के अंतर्गत शासन द्वारा निकायों में पॉलीथिन और प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और उल्लंघन करने वालों से अर्थदंड की व्यवस्था की हुई है जिसके तहत पालिका क्षेत्र में इसका हर संभव स्तर पर अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से गंगा घाट समेत नहर और नदियां प्रदूषण की दलदल से मुक्त हो सकेंगे। बजरंगी ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को उनकी नैतिक जिम्मेदारी का एहसास दिलाया जाना बेहद ज़रूरी है। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं है, बल्कि यह भारत की गौरवमई संस्कृति का संस्कार भी है। इसके पश्चात छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर पॉलिथीन मुक्त समाज का संदेश दिया। सीटीओ जीविका चौहान ने भी एनसीसी बालिका कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, विनय त्यागी, प्रधान विपिन संधू, अरुण त्यागी, पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, अजय शर्मा, शान मोहमद, रविंद्र सिंह, नवीन चौधरी आदि ने बालिका कैडेट्स का हौसला बढ़ाया।
हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054