हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट के टैक्सी स्टैंड पार्किंग में अवैध पार्किंग का धंधा चल रहा है। रात के समय कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर ब्रजघाट में अवैध रूप से पार्किंग स्टैंड की पर्ची काट रहे हैं। मामले की भनक लगने पर नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्हें अवैध रूप से काटी गई पर्चियां मिली हैं।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने 10 सितंबर को ब्रजघाट पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया था और ब्रजघाट टैक्सी स्टैंड की वसूली की जिम्मेदारी पालिका को सौंपी गई थी। रात के समय कुछ लोग आकर अवैध रूप से उगाही कर रहे हैं। जब कर्मचारियों व अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो फर्जी पर्ची काटने वाले भाग खड़े हुए।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246