हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी होने का मामला सामने आया है जिससे क्षेत्रवासियों में काफी नाराजगी है और उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई कर मामले का पर्दाफाश करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव अठसैनी में गुरुवार की रात को घर में घुसे चोरों ने एक मकान की अलमारी से नकदी चुरा ली और जेवर से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। दूसरी घटना मध्य गंग नहर पुल के पास हुई। गांव दोताई के रहने वाले विजय शर्मा ने बताया कि मध्य गंग नहर पुल के पास एक परचून की दुकान है। गुरुवार की रात चोर दुकान का ताला तोड़कर तीस हजार रुपए का परचून का सामान चोरी कर फरार हो गए। वहीं तीसरी घटना गढ़मुक्तेश्वर में बदरखा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गांव दौताई की है जहां के रहने वाले गफ्फार का वर्कशॉप है जिसने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार की शाम को वर्कशॉप का ताला लगाकर घर गया था। अगले दिन पहुंचा तो देखा कि 50 हजार रुपए का लोहे का सामान चोरी हो चुका था। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। तीनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700