बृजघाट से तुरन्त हटवाएं अतिक्रमण






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मंडलायुक्त मेरठ सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह के साथ गुरुवार को जनपद में सीएंडडीएस द्वारा निर्माणाधीन अतिथिगृह एवं सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे बृजघाट में घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने सीएनडीएस के द्वारा बनाए गए अतिथि गृह के निर्माण की गुणवत्ता अच्छी न होने पर सी एन डी एस के जैई राहुल मौर्य को निर्देश दिए। उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए अतिथि गृह के निर्माण कार्य में गुणवत्ता परख कार्य करने हेतु कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि गृह के मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगाने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडल आयुक्त मेरठ द्वारा बृजघाट पर पहुंचकर सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित घाटों का भी निरीक्षण किया गया। घाट की सीढ़ियां टूटी होने पर संबंधित को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द घाटों की सीढ़ियां एवं फर्श को ठीक कराया जाए। घाटों पर गंदगी की भरमार को देखते हुए उन्होंने सफाई निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि गंदगी पाई गई तो आपके विरुद्ध कार्रवाई कराना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बृजघाट पर कूड़ेदान रखने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को निर्देश दिए कि बृजघाट पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाया जाये।

इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099:

https://ehapurnews.com/stellar-upwan-property/

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कालिख पोतने वाला बिजली कर्मचारी निलम्बित

Share

Shareहापुड़, सीमन: विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल में शामिल न होने वाले एक कर्मचारी के मुंह पर कालिख पोतने के आरोप कर्मचारी को अधिशासी अभियन्ता ने निलम्बित कर दिया है।       बता दें कि सोमवार की शाम को एक विद्युत कर्मचारी मनोज कुमार से गढ़मुक्तेश्वर में बाइक सवार बदमाशों ने 78 सौ रुपए लूट लिए थे। विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा की मांग को लेकर अगले दिन विद्युत कर्मचारियों ने हापुड़ के अधीक्षण कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया जिसमें विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी सम्मलित नहीं हुए थे।  अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कर्मचारी रूपकिशोर शर्मा राजस्व संग्रह केंद्र पर विभागीय कार्य कर रहे थे कि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात विद्युत कर्मचारी कपिल तैवतिया व हापुड़ में तैनात कर्मचारी राजेश कुमार राजस्व संग्रह केंद्र पर आए और जबरन राजस्व संग्रह केंद्र को बंद करवा दिया और रुप किशोर के मुंह पर कालिख पोत दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त कर्मचारियों की हरकतों से राजस्व की हानि हुई और सरकारी कार्य बाधित हुआ है। प्रथम दृष्टि में विद्युत कर्मचारी राजेश कुमार को दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियन्ता प्रमोद कुमार ने राजेश कुमार को निलम्बित कर विद्युत उप केंद्र समाना से संबद्ध कर दिया है। हापुड़ में कालिख पुता कर्मचारी। (फाईल फोटो) Related posts: अग्रवाल महासभा महिला मंच ने मनाया तीज उत्सव कार्यक्रम डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में बैसाखी  का पर्व मनाया शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ ने की लोगों की मदद Originally posted 2020-02-20 12:07:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!