बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर 14 जून से
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ की एक बैठक जिला अध्यक्ष महिला मंडल वंदना प्रवीण सिंहल के आवास पर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत अध्यक्ष विशाल मित्तल ने की। क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत कोषाध्यक्ष व ज़िला प्रभारी तेजस्वी शर्मा बैठक में मौजूद रहे। बैठक में पिछले गतिविधियों जैसे सूर्य नमस्कार, होली परिवार मिलन, जिला सम्मेलन, विश्व स्वास्थ्य दिवस, हनुमान जन्म उत्सव पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष महिला मंडल वन्दना सिंहल ने आगामी होने वाले कार्यक्रम सक्षम महिला निर्भय महिला के बारे में बताया कि 14 जून से 21 जून तक बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर व योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। ज़िला मंत्री महिला मंडल कनक गुप्ता ने बताया कि बैठक में सक्षम महिला निर्भय महिला व योग शिविर के बारे में वार्ता की व इसका प्रारूप तैयार कियाl इस वर्ष आयोजन जिले में तीन स्थानों पर हापुड़, पिलखुवा व गढ़ में कराया जाएगा। बैठक में जिला संरक्षक बृजेश गोयल, नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, अंकुर शर्मा, रोहन आर्य, मनोज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, गौरव गोयल, क्षमा शर्मा, निशा त्यागी, ऋचा शर्मा, नीलम गुप्ता, सारिका जिंदल, श्रेया सिंहल, गुंजन गर्ग आदि की सहभागिता रही।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606