हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव धनोरा कट के पास रविवार की देर शाम एक परचून की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। इसके बाद दमकल विभाग की टीम तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान किसी तरह की हताहत नहीं हुई लेकिन दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
राजकुमार सैनी पुत्र रमेश सैनी निवासी धनोरा हापुड़ देहात की धनोरा कट के पास एक परचून की दुकान है जहां वह चाय, अंडा आदि सामान बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। रविवार की देर शाम राजकुमार दुकान बढ़ाकर घर चला गया था कि इसी बीच दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तभी दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर राजकुमार भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान लगभग हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483