धान मंडी में कालेधन माफियों व बिचौलियों के गठजोड़ से सरकार को चूना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढम़ुक्तेश्वर व हापुड़ मंडी में धान की भरपूर आवकें हो रही है और ये आवकें 40-50 हजार कुंतल डेली तक पहुंच गई है। जनपद की इन मंडियों में करीब बीस करोड़ रुपए रोज का कारोबार हो रहा है जिससे बिचौलियों व कालेधन वालों की खूब मौज आ रही है। धान के कारोबार में ब्लैक मनी के निवेशक ब्याज के रुप में आर्थिक लाभ कमा रहे है और बिचौलियों व धान का स्टाक करने वालों को कालेधन के माफिया फाइनैंस कर रहे है। धान के धंधे में लिप्त बिचौलिए किसान वु सरकार को मिल कर लूट रहे है। हापुड़ मंडी में बिचौलियों, कालेधन माफियों और कुछ कर्मचारियों का एक संगठित गठजोड़ काम रहा है, जो सरकार को लाखों रुपए रोज का चूना लगा रहा है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति ने नियमानुसार मंडी में धान व अन्य कृषि उत्पाद लेकर जब किसान बिचौलिए के ठिकाने पर आएगा तो बिचौलिया किसान को सिक्स आर देगा, परंतु वह किसान को सिक्स- आर न देकर एक पर्ची थमा देता है जिस पर धान का वजन, दर व आढ़त लिखी होती है। यह पर्ची ही किसान की ठगी व सरकार को चूना लगाने का सबसे बड़ा सबूत है। नवीन मंडी स्थल हापुड़ में शुक्रवार को किसानों के हंगामें के दौरान अनेक किसानों ने ठगी की यह पर्ची मंडी समिति की सचिव के समक्ष प्रस्तुत की। वीडियो में किसान ठगी की पर्ची को प्रस्तुत करते हुए दिखाई दे रहे है।
किसानों ने धान के कारोबार में कालेधन के निवेश, मंडी शुल्क की चोरी, किसानों की लूट तथा मंडी समिति के कर्मचारियों की सांठगांठ की जांच की मांग की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264