हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने जल निगम के अधिशासी अभियंता विनय कुमार की तहरीर के आधार पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में लापरवाही बरतने के मामले में तत्कालीन परियोजना प्रबंधक, ठेकेदार समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि निर्माण में लापरवाही बरती गई जिसके चलते विभाग को दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
जल निगम के एक्सएन विनय कुमार ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि गढ़मुक्तेश्वर में दूषित पानी डालने से रोकने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज लाइन का निर्माण कराया गया था। यह निर्माण 2016-17 में हुआ था। इसके निर्माण लापरवाही बरती गई है। उस समय तत्कालीन परियोजना प्रबंधक यश कुमार, परियोजना अभियंता महाराज सिंह, गुनकार सिंह, सहायक परियोजना अभियंता धर्मपाल सिंह, अनिल कुमार, सैयद खुर्शीद, तत्कालीन परियोजना प्रबंधक प्रमोद कुमार, तत्कालीन खंडीय लेखाकार बृजभूषण, तत्कालीन कैशियर ईश्वर सिंह की तनाती थी जबकि गाजियाबाद की नवयुग मार्केट स्थित मैसर्स आनंदीलाल लालपुरिया, मैसर्स कृष्णा कॉन्ट्रैक्टर, मैसर्स खिलाती से कार्य कराया गया था।
निर्माण कार्य करने के बाद सीवर लाइन जगह-जगह से बैठ गई। संचालन भी सही तरीके से नहीं हुआ। धनराशि का दुरूपयोग हुआ है। ऐसे में विभाग को लगभग दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699