गांव बछलोता में पहले नवरात्र पर माता की ज्योति के साथ निकली भव्य यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के बछलोता में हर वर्ष की भांति सीकरी मन्दिर मोदीनगर से ज्योति लेकर माता के भक्तों का एक जत्था बछलोता पहुंचा और गांव की परिक्रमा कराने के बाद गांव के बाहर बने मन्दिर में यह अखंड ज्योत स्थापित की जो पूरे नवरात्रे प्रज्वलित होगी। मन्त्रो के साथ ज्योत स्थापित हुई। उसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।