गुर्जर समाज मतभेद भूलकर एक जुट हो






Share

गुर्जर समाज मतभेद भूलकर एक जुट हो
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ के तत्वावधान में हापुड के ग्राम पीरनगर में रविवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में वक्ताओं ने आपसी मतभेद भूलाकर एक जुट रहने की आवश्यक ता पर बल दिया। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने सिंभावली ब्लॉक जनपद हापुड़ के सभी गुर्जर बाहुल्य गावों के वर्तमान/ व निर्वतमान ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, बी डी सी सदस्यों से “राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ” तथा “जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा” में सहयोग समर्थन देने की अपील की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट भागमल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुर्जर समाज आपसी मतभेद बुलाकर राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में सहयोग करेगा।उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को अधिकार चाहिए खैरात नहीं, राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा सिंभावली ब्लाक के गुर्जर बाहुल्य गांव के प्रधानों पूर्व प्रधानों बीडीसी सदस्यों सहित ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति शामिल होंगे।
कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि जनपद हापुड़ में 21 सदस्य समिति बनेगी और एक सप्ताह के अंदर ब्लाक संयोजक घोषित होंगे और जुलाई की 28 तारीख दिन रविवार को जनयात्रा संचालित होंगी।
जगबीर पूर्व चेयरमैन बाबूगढ़ छाँवनी व राजेंद्र गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे भारतवर्ष के गुर्जर समाज को जोड़ने के लिए एक ग्रुप बनाना होगा, महाकुंभ के आयोजन के लिए खूब प्रचार प्रसार करके जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा निकलेगी, जनयात्रा से जागृति आएगी और जागृति से राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ का सफल आयोजन
संगोष्ठी का संचालन तस्वीर सिंह चपराना ने किया।
संगोष्ठी में आजाद सिंह गुर्जर, हरीश हून, अनुज प्प्रधान मतनोरा, अमित प्रधान सलारनपुर, राजबल सिंह, मनोज गुर्जर , आनंद भाटी गुर्जर ने अपना उद्बोधन दिया तथा प्रमुख रूप शिवम, जिहान प्रधान, मोहित नागर, रोहित नागर, ब्रह्म सिंह, कटार सिंह, जयकरण सिंह बंसल, राजेंद्र गुर्जर, अरविंद तंवर आदि उपस्थित रहे।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    किसान समस्याओं को लेकर बैठक

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: भारतीय किसान संघ हापुड़ की शुक्रवार को सम्पन्न हुई एक सभा में जनपद के किसानों की समस्याओं के हल न होने पर चिंता व्यक्त की गई। सभा में किसानों ने 24 फरवरी को जिलाधिकारी को जनपद के किसानों की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया। यह जानकारी संघ के सचिव शिवराज त्यागी ने दी। Related posts:जनपद हापुड़ में मिले कोरोना के 3 और मरीज, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबरनाबालिग के साथ कुकर्म के प्रयास के अभियुक्त को 5 वर्ष का कड़ कारावास व 10 हजार रूपए अर्थदण्डकोविड प्रसार नियंत्रण हेतु हापुड़ चार जोन में बांटाOriginally posted 2020-02-21 12:12:39.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!