गुर्जर समाज मतभेद भूलकर एक जुट हो
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ के तत्वावधान में हापुड के ग्राम पीरनगर में रविवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में वक्ताओं ने आपसी मतभेद भूलाकर एक जुट रहने की आवश्यक ता पर बल दिया। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने सिंभावली ब्लॉक जनपद हापुड़ के सभी गुर्जर बाहुल्य गावों के वर्तमान/ व निर्वतमान ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, बी डी सी सदस्यों से “राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ” तथा “जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा” में सहयोग समर्थन देने की अपील की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट भागमल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुर्जर समाज आपसी मतभेद बुलाकर राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में सहयोग करेगा।उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को अधिकार चाहिए खैरात नहीं, राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा सिंभावली ब्लाक के गुर्जर बाहुल्य गांव के प्रधानों पूर्व प्रधानों बीडीसी सदस्यों सहित ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति शामिल होंगे।
कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि जनपद हापुड़ में 21 सदस्य समिति बनेगी और एक सप्ताह के अंदर ब्लाक संयोजक घोषित होंगे और जुलाई की 28 तारीख दिन रविवार को जनयात्रा संचालित होंगी।
जगबीर पूर्व चेयरमैन बाबूगढ़ छाँवनी व राजेंद्र गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे भारतवर्ष के गुर्जर समाज को जोड़ने के लिए एक ग्रुप बनाना होगा, महाकुंभ के आयोजन के लिए खूब प्रचार प्रसार करके जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा निकलेगी, जनयात्रा से जागृति आएगी और जागृति से राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ का सफल आयोजन
संगोष्ठी का संचालन तस्वीर सिंह चपराना ने किया।
संगोष्ठी में आजाद सिंह गुर्जर, हरीश हून, अनुज प्प्रधान मतनोरा, अमित प्रधान सलारनपुर, राजबल सिंह, मनोज गुर्जर , आनंद भाटी गुर्जर ने अपना उद्बोधन दिया तथा प्रमुख रूप शिवम, जिहान प्रधान, मोहित नागर, रोहित नागर, ब्रह्म सिंह, कटार सिंह, जयकरण सिंह बंसल, राजेंद्र गुर्जर, अरविंद तंवर आदि उपस्थित रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700