हापुड़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण होने की घोषणा पर हर तरफ खुशी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के कायकल्प योजना में हापुड़ रेलवे स्टेशन का नाम शामिल होने पर हापुड़ के नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण व यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं से जनपद हापुड़ के विकास को तेजी के पंख लगेंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की सुबह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से विशेष इंतजाम किए गए जिसमें स्टेशन मास्टर अजब सिंह, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, चेयरमैन विभु बंसल व राकेश बजरंगी सहित हजारों भाजपाई शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गत 9 वर्ष में अन्य देशों के मुकाबले रेलवे में जितना काम हुआ है, उसकी जानकारी हर किसी को हैरान करती है। तथा रेलवे में रिकार्ड निवेश हुआ है। रेलवे के समग्र विकास के लिए काम हो रहा है। रेल सेवा हर यात्री के लिए सुलभ भी हो, सुखद भी हो। प्रधानमंत्री ने स्वाधीनता दिवस पर हर घर तिरंगा लगाने व प्रचार करने का भी आह्वान किया।
हापुड़ स्टेशन पर ये होंगी सुविधाएं-यात्रियों की सुविधाओं के लिए अलग-अलग होगे प्रवेश और निकास द्वार, मल्टी-लेवल पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर सीढियां, वाईफाई सुविधा, सुविधाओं से लैस प्रतीक्षालय, आरामदायक सींटे, दिव्यांगजन व बुजुर्गों के अनुकूल सुविधाए. आधुनिक स्टेशन बनने पर हापुड़ रेलवे स्टेशन जनपद हापुड़ की पहचान होगा और गर्व प्रतीक बनेगा।
शिलान्यास से पहले सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने हापुड़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रेल, सूचना एवं इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रोद्योगिक मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950