हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा साढ़े चार करोड रुपए की लागत से सड़क और नालियों का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। राज्य वित्त आयोग और बोर्ड फंड से प्राप्त धनराशि से यह कार्य कराए जाएंगे।
निर्माण विभाग द्वारा 39.25 लाख रुपए की लागत से आदर्श नगर गली नंबर 4, गली नंबर 5 के आसपास की गलियों, 31.49 लाख से आदर्श नगर गली नंबर पांच की सहायक गलियों में मिट्टी भराव और इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होगा। 23.47 लाख से बैंक कॉलोनी गली नंबर 1, 35.39 लाख से बैंक कॉलोनी नंबर एक में कंगाली राम के मकान से सीसी रोड, 15.54 लाख से पालिका अध्यक्ष वाली गली, 32.07 लाख से मोहल्ला इंद्रगढ़ी, 34.55 लाख से इंद्रगढ़ी में गली नंबर 4, 39.07 लाख से चमरी फाटक के पास और मोदीनगर रोड के पास मोड तक आरसीसी नाला, 39.07 लाख से मोहल्ला प्रहलादनगर में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होगा। 14.36 लाख से मोहल्ला आदर्श नगर में मोदीनगर मार्ग, 39.26 लाख से मोहल्ला अतरपुरा में निर्माण, 39.20 लाख से मोहल्ला अतरपुरा में जाटव चोपला एक की भूमि पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी, 39.80 लाख से बुलंदशहर रोड आवास विकास कॉलोनी में सभासद मुशीर के मकान से मकसूद के मकान तक नाली व सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010