हापुड़: 4.50 करोड़ से होगा सड़क व नाली का निर्माण






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा साढ़े चार करोड रुपए की लागत से सड़क और नालियों का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। राज्य वित्त आयोग और बोर्ड फंड से प्राप्त धनराशि से यह कार्य कराए जाएंगे।

निर्माण विभाग द्वारा 39.25 लाख रुपए की लागत से आदर्श नगर गली नंबर 4, गली नंबर 5 के आसपास की गलियों, 31.49 लाख से आदर्श नगर गली नंबर पांच की सहायक गलियों में मिट्टी भराव और इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होगा। 23.47 लाख से बैंक कॉलोनी गली नंबर 1, 35.39 लाख से बैंक कॉलोनी नंबर एक में कंगाली राम के मकान से सीसी रोड, 15.54 लाख से पालिका अध्यक्ष वाली गली, 32.07 लाख से मोहल्ला इंद्रगढ़ी, 34.55 लाख से इंद्रगढ़ी में गली नंबर 4, 39.07 लाख से चमरी फाटक के पास और मोदीनगर रोड के पास मोड तक आरसीसी नाला, 39.07 लाख से मोहल्ला प्रहलादनगर में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होगा। 14.36 लाख से मोहल्ला आदर्श नगर में मोदीनगर मार्ग, 39.26 लाख से मोहल्ला अतरपुरा में निर्माण, 39.20 लाख से मोहल्ला अतरपुरा में जाटव चोपला एक की भूमि पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी, 39.80 लाख से बुलंदशहर रोड आवास विकास कॉलोनी में सभासद मुशीर के मकान से मकसूद के मकान तक नाली व सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांधी विहार में स्थापित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से रात में बदमाश सामान चोरी कर ले गए।       गांधी विहार में न्यू चंडी मंदिर के पास बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और ट्रांसफार्मर से रात  में सामान आदि चोरी कर ले गए। इस चोरी का शुक्रवार की सुबह लोगों का चोरी का पता चला। Related posts:वाटर कूलर में करंट आने से काटना पड़ा कनेक्शन अभी तक नहीं हुआ ठीकगन्ना समिति के सदस्य बनने के लिए करें ऑनलाइन आवेदनलूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचेOriginally posted 2020-02-21 12:09:28.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!