हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के संतो खड़ी के पास स्थित झोड़ के किनारे रखे कूड़े के ढ़ेर में किन्हीं कारणों से आग लग गई। आसपास मौजूद लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो गए। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचे जिसने कड़ी मशक्कत के बाद कूड़े के देर में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि इस दौरान क्षेत्र प्रदूषित हो गया।
मामला बीती रात का बताया जा रहा है जब पिलखुवा के संतोखड़ी के पास कूड़े के देर में किन्हीं कारणों से आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों की आंखों में जलन होने लगी और वह जहरीले हवा में सांस लेने को मजबूर हो गए। आग से निकलने वाला धुआं दूर से ही दिखाई पड़ रहा था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने आग पर काबू पाया।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699